गुरुवार, 21 जून 2018

matter 1228 niiti


नीति

नीति का मतलब नियति है यानी अन्त

किस का अन्त

क़ानून का अन्त या अपराध का अन्त

सही का अंत या गलत का अंत

विकाश का अंत या विनास का अन्त

तो नीति शब्द का मतलब है

अपराध, गलत, विनाश का अंत

इसके विपरीत कुनीति है

तो साबित होता है की नीति को लागू करने व कुनीति को समाप्त करने के लिये जो प्रयास किये जाते हैं उन प्रयासों को करने व कराने से पैहैले बनाई गई, लिखी गई, प्रदर्शित की गई, बोली गई, रिकोर्ड की गई, सुरक्षित की गई बातों को नीति कैहैते हैं

कौन सी बात नीति है

सही नीति है

जीवन नीति है

पृथ्वी नीति है

सूरज नीति है

तारे नीति हैं

क़ानून नीति है

ये ईश्वरीय संपदा है ये सत्य है इन्हें मिटाना असंभव है ये नियमित काल से अपनी प्रस्तुती जारी रखे हुये हैं

ये खुले आम नजर आती है

5500 साल पैहैले भगवान श्री कृष्णा ने अर्जुन को शिक्षा देते समय कहा था जो ध्रुब तारे के सामान स्थिर है वही नीति है

कुव्यवस्थापाक द्वारा अपनी कुव्यवस्था को सुरक्षित रखने, जारी रखने, के लिये इस नीति व नीति की परिभाषा को बदलना घोर अपराध है

जय धरती जय मानवता

विश्व सेवक व रक्षक

श्याड़ो


ye ku vyavasthaapakon dvaaraa bhramit karane kii paribhaaShaayn hain





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें