निवेदक,
श्याडो
श्री श्याम द्वारा निर्मित विश्व मे प्रत्येक असहाय की सहायता के लिये समर्पित समूह
एस 22 पुल प्रहलाद पुर दिल्ली 110044
Email shyawhdo@gmail.com, shyawhdo.blogspot.com
Mo.9868247312
सेवा में,
श्री मान मुख्य प्रबन्धक महोदय,
थाना पुल प्रहलादपुर दक्षिण पूर्व दिल्ली,
- महोदय,
- निवेदन यह हैं कि कृपया हमें यह बताने का कष्ट करें
- कि तिथि 16 सितम्बर 2011, शिकायत सं. डी.डी. 21ए जो की आपके पुलिस स्टेसन मे स्वीकार की जा चुकी है
- जो कि अपहरण करने,
- जबरजस्ती देह व्यापार मे संलग्न करने,
- जबरजस्ती दासी (गुलाम) बनाने,
- बलात्कार करने,
- घोर प्रताडना देने आदि
- जैसे अपराधों का सक पैदा करने वाली शिकायत प्रतीत होती है
- जो कि धारा 365, 366, 367, 368, 370, 371, 372, 373, 374, 376, 377, 346, 347, 354, 355, 366ए, 366बी आदि क्रिमिनल प्रोसिज़र के तहत कोंग्निज़ेबल केस का सक पैदा कर रही हैं,
- यह शिकायत कानूनन धारा 154 क्रिमिनल प्रोसिज़र 1973 के तहत आपके थाने में पंजीकृत की गई है या नहीं?
- यदि नहीं, तो कोंग्निजेबल केस के तहत पंजीकृत करने का कष्ट करें,
- और धारा 154 (1) क्रिमिनल प्रोसिज़र 1973 के तहत एफ.आइ.आर. की एक प्रतिलिपि पीडित व एक प्रतिलिपि हमारे पते पर कानूनन उचित समय में भेजने का कष्ट करें,
- आपकी अति कृपा होगी,
- यदि सामान्यतः यह सूचना न देना चाहें तो आर.टी.आई. एक्ट 2005 के तहत यह पत्र स्वीकार करें,
आवेदक
मनोज कुमार
थ्रू,
विश्व सेवक व रक्षक
श्याडो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें