Matter 1245 अनजान
का ध्यान रखना सबका कर्तेव्य यानी सबकी कानूनी ड्यूटी है जिसे ना करने पर आप दंड
के दोषी साबित हो जाते हैं अनजान बिच्छू और साधू की एजुकेसनल स्टोरी
एक बिच्छू नदी
में बहे जा रहा था
कुछ लोग उसे
मरते हुये देख रहे थे
पर कहीं उन्हें
कोई नुकसान ना हो जाये इस लिये उसे मरने के लिये छोड़ बस बातें ही कर पा रहे थे
तभी वहा एक साधू
आ पहुंचा
उसने उस बिच्छू
को बचाने के लिये अपना हाथ पानी में डाल दिया
जैसे ही बिच्छू
हाथ से टकराया उसे डर लगा की कही साधू उसे मारना चाहता है
तुरंत बिच्छू ने
साधू को डंक मार दिया
साधू हाथ झटक कर
फिर आगे बढ़ा और उसने फिर बिच्छू को बचाने के लिये अपना हाथ आगे बढाया बिच्छू ने
फिर काटा साधू ने फिर हाथ झटका और फिर बिच्छू को बचाने के लिये अपना हाथ आगे बढाया
तभी साथ खड़े लोगों ने कहा हे महात्मा ये स्वभावत: आपको काटता जा रहा है आप फिर भी
इसे क्यों बचा रहे है साधू ने कहा यदि ये एक जानवर होकर अपना स्वभाव नही छोड़ रहा
तो में इंसान होते हुये अपना स्वभाव कैसे छोड़ दूं साधू ने फिर हाथ डाला और बिच्छू
के काटते रहेते हुये दर्द सैहैत हुये भी उसे बाहर जमीन पर फैक दिया
डरा हुआ बिच्छू छटपटाता
सुक्र मनाता बड़ी रफ़्तार से नजदीकी झाड़ियों में जा छुपा उसकी जान बच गई
ये स्टोरी हर
इंसान को शिक्षा देती है की कोमंवेल्थ युनाइटेड नेसन व इनके लोग कितने भी डंक मारे
आर्यवर्शी अपनी परोपकारी विश्व व्यवस्था जारी रखेंगे
जय धरती जय मानवता
विश्व प्राणी
न्याय व्यवस्थापक
श्याड़ो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें